राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर RIICO Recruitment 2021 Notification जारी किया गया है. राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है. इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं.
RIICO Vacancy 2021 के अंतर्गत Deputy Manager, Programmer, Assistant Site Engineer, Assistant Accounts Officer, Junior Law Officer, Assistant Programmer, Stenographer, Junior Assistant सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती कुल 217 पदों के लिए आयोजित होगी. RIICO Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर से 13 नवंबर 2021 तक किए जा सकते हैं. RIICO चयन प्रक्रिया प्रतियोगी परीक्षा पर आधारित है। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन आयोजित की जा सकती है। जॉब लोकेशन जयपुर, राजस्थान है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दो साल की प्रारंभिक अवधि के लिए परिवीक्षा अवधि के लिए की जाएगी। यहां आपको Rajasthan RIICO Recruitment 2021 के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।
Name of the Organization | RICCO Rajasthan |
Total Post | 217+ |
RICCO Form Start Date | 17th October 2021 |
RICCO Form Last Date | 13th November 2021 |
RIICO Exam Date (Expected) | December 2021 |
Official Website | www.riico.onlinerecruit.in |